Bihar Police SI & Sergeant Practice SET- 04
Bihar Police SI & Sergeant Practice SET रोजाना StudyWithAMC पर अपलोड हो रहें हैं तो आप रोजाना चैनल से जुड़ क्र ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट में भाग ले सकते है ये बिहार दरोगा का चोथा सेट है | |||||||
(1) भारत तथा पाकिस्तानिस्तान के मध्य सीमा रेखा एक उदाहरण है–
(a) अध्यारोपित सीमा का (b) अवशिष्ट सीमा का (c) पूर्ववर्ती सीमा का (d) परवर्ती सीमा का
(2) निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है.? (a) असम (b) नागालैंड (c) मेघालय (d) मिज़ोरम
(3) क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व के देशों में कौन सा स्थान है.? (a) पाँचवा (b) छठा (c) सातवाँ (d) आठवाँ
(4) कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है.? (a) 6 (b) 8 (c) 7 (d) 9
(5) भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है– (a) आंध्र प्रदेश से (b) छत्तीसगढ़ से (c) महाराष्ट्र से (d) उत्तर प्रदेश से
(6) भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिंदु है– (a) कन्याकुमारी पर (b) रामेश्वरम पर (c) इंदिरा पॉइंट पर (d) पॉइंट कॉलीमेर पर Bihar Police SI Sergeant Practice SET 05 – (7) निम्न में किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है.? (a) मेघालय (b) त्रिपुरा (c) मणिपुर (d) मिज़ोरम
(8) भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमश नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है.? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय (c) पश्चिम बंगाल (d) सिक्किम
(9) भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसके तीन तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ हैं.? (a) असम (b) नागालैंड (c) त्रिपुरा (d) पश्चिम बंगाल
(10) नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है– (a) सिक्किम-भूटान (b) सिक्किम- बिहार (c) असम – बिहार (d) उत्तर प्रदेश – हरियाणा
(11) गंगा नदी के दक्षिण में इसकी सहायक नदी सोन के आस पास का क्षेत्र प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता है.? (a) अवन्ति (b) वज्जि (c) काशी (d) मगध
(12) अशोक का कांधार से प्राप्त अभिलेख निम्नलिखित में से किन लिपयों में लिखा गया है.? (a) अरामाइक और ब्राही (b) यूनानी और ब्राही (c) देवनागरी और तमिल (d) यूनानी और अरामाइक
(13) निम्नलिखित पुरास्थलों में से किस स्थान से मनुष्य के आखेटक खाद्य संग्राहक होने के प्रमाण नहीं मिले हैं.? (a) भीमबेटका (b) हुँस्गी (c) चिरांद (d) कुरनूल गुफाएं Bihar Police SI Sergeant Practice SET 03 – (14) निम्नलिखित में से राख के साक्ष्य किस पुरापाषाणिक स्थल से मिले हैं.? (a) भीमबेटका की गुफाएं (b) कुरनूल गुफा (c) कोल्डिहवा (d) हुँस्गी
(15) मानव सभ्यता के आरम्भिक काल को सुविधानुसार तीन भागों में बाँटा गया है। निम्नलिखित में से कौन सा उन तीन में नहीं आता है.? (a) पुरापाषाण काल (b) मध्यपाषाण काल (c) नवपाषाण काल (d) महापाषाण काल
(16) निम्नलिखित में से कौन सा पुरास्थल प्रागैतिहासिक शैल चित्रकला के लिए जाना जाता है.? (a) अमरावती (b) भीमबेटका (c) बाघ की गुफाएं (d) अजंता
(17) निम्नलिखित में से सबसे पहले किस जंगली जानवर को पालतू बनाया गया.? (a) गाय (b) बकरी (c) कुत्ता (d) बैल Bihar Police SI Sergeant Practice SET 02 – (18) मेहरगढ़ निम्नलिखित में से किस दर्रे के निकट स्थित है.? (a) बोलन दर्रा (b) गोमल दर्रा (c) खैबर दर्रा (d) काराकोरम दर्रा
(19) मेहरगढ़ से प्राप्त एक कब्र में निम्नलिखित में से किस पालतु जानवर को मृतक के साथ दफनाया गया था.? (a) बकरी (b) कुत्ता (c) भेड़ (d) मुर्गी
(20) निम्नलिखित पुरास्थलों में से कौन सा एक ब्रहापुत्र की घाटी की एक पहाड़ी पर स्थित है.? (a) मेहरगढ़ (b) हल्लूर (c) गुफक्राल (d) दाओजली हेडिंग
(21) वृक्क की खराबी के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं– (a) यूरेमिया (b) एनुरिया (c) यूरोक्रोमिया (d) कोई नहीं
(22) पक्षी होते हैं– (a) अमोनोटीलिक (b) यूरिओटीलिक (c) यूरिकोटीलिक (d) कोई नहीं
(23) किस प्राणी में रुधिर नहीं होता, किन्तु श्वसन होता है.? (a) केंचुआ (b) मेढ़क (c) हाइड्रा (d) मीन
(24) श्वसन क्रिया का नियन्त्रण होता है– (a) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र द्वारा (b) अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र द्वारा (c) परानुक्म्पी तंत्रिका तंत्र द्वारा (d) स्वचालित तंत्रिका तंत्र द्वारा Bihar Police SI Sergeant Practice SET 01 – Click Here (25) साँस लेने में ऐच्छिक विषयों के लिए इम्पल्स प्रारम्भ होता है– (a) मैडुला से (b) सेरीब्रम से (c) स्पाइनल कार्ड से (d) वैगस तंत्रिका से
(26) एक सामान्य मनुष्य एक मिनट में साँस लेता है– (a) 10-15 बार (b) 20-25 बार (c) 14-18 बार (d) 25-30 बार | |||||||
Download PDF | Click Here | ||||||
Online Mock Test | Link Available Soon | ||||||
Subscribe YouTube Channel | Click Here | ||||||
सरकारी नौकरी और परीक्षा उपयोगी प्रश्न पत्र के लिए हमेशा विजित करें www.sarkariexamc.com |