Electrician Theory In Hindi इलेक्ट्रिशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर

Share With Friends or Family

Electrician Theory In Hindi दोस्तों इस पोस्ट में हमलोग इलेक्ट्रिशियन थ्योरी से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को देखेंगे जो पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और जिनके आगे के परीक्षा में भी पूछे जाने की अत्यधिक संभावनाएं हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Electrician Theory In Hindi इलेक्ट्रिशियन थ्योरी प्रश्न उत्तर Sarkari Exam ©

प्रश्न – वैद्युत सर्किट में फ्यूज क्यों लगाया जाता है.?

Join My Telegram GroupClick Here
Join My WhatsApp GroupClick Here
Sarkari Exam Android App

उत्तर – सर्किट एवं उपकरण की निर्धारित विद्युत धारा मांग से अधिक विद्युत धारा प्रवाह से सुरक्षा हेतु वैद्युत सर्किट में फ्यूज प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न – फ्यूज के लिए किस प्रकार का तार प्रयोग किया जाता है.?

उत्तर – फ्यूज के लिए सीसा , रांगा मिश्रित तांबे के तार का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न – विद्युत लाइन में स्विच कौन से तार पर लगाया जाता है.?

उत्तर – विद्युत लाइन में स्विच सदैव फेस के तौर पर लगाया जाता है।

प्रश्न – वैद्युत उपकरणों की बॉडी को अर्थ क्यों किया जाता है.?

उत्तर – वैधुत उपकरणों की धात्विक बॉडी को अर्थ कर देने से विद्युत झटका लगने की संभावनाएं काफी कम हो जाती है।

प्रश्न – विद्युत झटके के कारण बेहोश हो गए व्यक्ति को होश में कैसे लाएं.?

उत्तर – बेहोश हुए व्यक्ति को तुरंत बिस्तर अथवा सूखे लकड़ी के फर्श पर लिटा दें यदि पीड़ित की श्वास चल रही हो तो तीन-चार मिनट उसे आराम करने दें जिससे कि उसके शरीर में एकत्रित विद्युत समाप्त हो जाए और तब उसके मुंह पर ताजे पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाएं।

प्रश्न – विद्युत तारों में लगी आग को कैसे बुझाना चाहिए.?

उत्तर – सबसे पहले मेन स्विच को बंद कर दें , इसके बाद कार्बन डाइऑक्साइड या कार्बन टेट्राक्लोराइड प्रकार के अग्निशमन यंत्र से तारों पर गैस का छिड़काव करें जिससे कि जलने वाली वस्तुओं को ऑक्सीजन नहीं मिल पाए और आग बुझ जाए।

प्रश्न – विधुत तारों में लगी आग को बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए.?

उत्तर – सामान्य जल विधुत का सुचालक होता है जिससे आग बुझाने के दौरान व्यक्ति को बिजली के झटके लग सकते हैं। इस लिए पानी से बिजली के आग को नहीं बुझाना चाहिए। हालांकि बिजली ना होने या मेन स्विच बंद करने के बाद पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रश्न – आग बुझाने में रेत क्या कार्य करता है.?

उत्तर – जलती हुई आग पर रेत छिड़कने से उनकी ऑक्सीजन की सफ्लाई अवरुद्ध हो जाती है और आग बुझ जाती है।

प्रश्न – यदि किसी व्यक्ति के शरीर मे आग लग जाये तो उसे कैसे बुझाएं.?

उत्तर – व्यक्ति के शरीर पर लगी आग पर पानी का डालने से बचें। आप कंबल या मोटी चादर का इस्तेमाल करें जिससे ऑक्सीजन की सफ्लाई ना हो पाए और आग स्वतः बुझ जाए।

प्रश्न – सोल्ड़िंग आयरन का एलिमेंट किस धातु का बना होता है.?

उत्तर – नाइक्रोम का।

प्रश्न – सोल्ड़िंग आयरन का बिट किस धातु का बना होता है.?

उत्तर – तांबे का।

5/5 - (5 votes)

Share With Friends or Family