About Us

Sarkari Exam c

परिचय

नमस्कार मेरा नाम Abhijeet Mishra है। मैं बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला हूँ।

मेरी शिक्षा

मेरी शिक्षा की बात करें तो मैने 12th Science से किया फिर उसके बाद BS.c (Physics Hons) से किया उसके बाद फिर B.A ( Political Science ) से किया और मैंने Technical Trade में Fitter से ITI किया। फिर Computer की शिक्षा प्राप्त की उसके बाद मैंने Android App Development , Ethical Hacking , Website Designing , Blog , YouTube , SEO , Digital Marketing , Advertisement Marketing इन सभी चीज़ों की शिक्षा प्राप्त किया।

मेरी रुचि

मेरी Interest Mobile , Laptop , Computer , Website Designing , Blogging में बहुत ज्यादा है। मुझे बचपन से ही Electronic Gadgets में बहुत Interest थी। जब भी मैं कुछ देखता था तो बस हमेशा मन मे ये रहता था कि इसको खोल के देखें कि आखिर ये काम कैसे करती है। पापा की बहुत सारी Radio को मैंने खराब कर दिया था इसी चक्कर मे बचपन मे मैंने पापा से बहुत मार खाया। फिलहाल मेरी कोशिश है कि जो मैं जानता हूँ वो दुसरो को सिखाउ इस में बहुत मजा आता है हमें इस लिए यूट्यूब पर मैंने StudyWithAMC नाम की चैनल बनाई है जिसपर पढाई से संबंधित जानकारी मैं देता हूं।

मेरी कमाई

मेरी कमाई का मुख्य साधन फिलहाल ये सभी हैं-

◆ YouTube

Blogging

◆ Affiliate Marketing

Web Designing

और भी कुछ श्रोत हैं जिनसे मैं अर्निंग करता हूँ।

फिलहाल और कुछ नहीं है खुद के बारे में लिखने को आगे मौका मिला तो इसमें अपडेट किया जाएगा। Sarkari Exam

4.7/5 - (13 votes)

Leave a comment