Bihar Police Previous Year Question Pdf CSBC Practice Set -01
www.sarkariexamc.com
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हमलोग बिहार पुलिस ( bihar police previous year question ) परीक्षा में पूछे गयें कुछ महत्पूर्ण प्रश्नों को देखने वाले हैं इन सभी प्रश्नों के पीडीऍफ़ फाइल को आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं| bihar police previous year question
Join My Telegram Group | Click Here |
Join My WhatsApp Group | Click Here |
Sarkari Exam Android App |
(1) निम्नलिखित में से किसने द गोल्डन थ्रेसोल्ड पुस्तक लिखी है.?
(a) सरोजिनी नायडू (b) अनुराग माथुर
(c) अरुंधती रॉय (d) अरुण जेटली
(2) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच की सीमा रेखा किस नाम से जानी जाती है.?
(a) रोवर्स रेखा (b) रेडक्लिफ रेखा
(c) डुरण्ड रेखा (d) कोई नहीं
(3) इनमें से किसने 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार जीता है.?
(a) पद्मावत (b) बधाई हो
(c) अंधाधुन (d) उड़ी
(4) निम्नलिखित में से आई डू व्हाट आई डू नाम की पुस्तक किसने लिखी है.?
(a) रघुराम राजन (b) पी. चिदंबरम
(c) नरेंद्र मोदी (d) प्रणव मुखर्जी
(5) जुलाई 2019 में बिहार के 29 वे राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली.?
(a) रामेश्वर चौरसिया (b) जयप्रकाश नारायण
(c) मनोज कुमार (d) फागू चौहान
(6) निम्नलिखित में से किस मिट्टी को सर्वग्राही मिट्टी के रूप में भी जाना जाता है.?
(a) लेटेराइट मिट्टी (b) काली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी (d) क्षारीय मिट्टी
(7) भारत का पहला रक्षा इन्क्यूवेटर किस शहर में स्थापित होगा.?
(a) हैदराबाद (b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु (d) अहमदाबाद
(8) 2019 में आरबीआई ने किस बैंक से अपनी पूरी हिस्सेदारी वापस ले ली है.?
(a) NABARD (b) STDBI
(c) EXIM BANK (d) None
(9) बागलिहार बांध किस नदी पर बनाया गया है.?
(a) सिंधु (b) रवि
(c) सतलज (d) चिनाब
(10) औरंगजेब द्वारा निम्नलिखित में से किस सिख गुरु का सिर काट दिया गया था.?
(a) गुरू रामदास (b) गुरू तेग बहादुर
(c) गुरू अर्जुन देव (d) कोई नहीं
Bihar Police Previous Year Question Pdf CSBC Practice Set -02
(11) शहीद दिवस इन में से किस तारीख को मनाया जाता है.?
(a) 1 जनवरी (b) 9 जनवरी
(c) 30 जनवरी (d) 2 जनवरी
(12) बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं.?
(a) पी.वी. सिंधु (b) साइना नेहवाल
(c) श्रीकांत किदांबी (d) कोई नहीं
(13) बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था.?
(a) तात्यातोपे (b) कुंवर सिंह
(c) बी.के.दत्त (d) लक्ष्मी बाई
(14) निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने स्थिर अनुपात के नियम का प्रतिपादन किया.?
(a) रॉबर्ट बॉयल (b) जैक्स चालर्स
(c) जोसेफ प्राउस्ट (d) कोई नहीं
(15) निम्न में से कौन सी जगह लिग्नाइट उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.?
(a) नवेली (b) खेतड़ी
(c) डिगबोई (d) कोई नहीं
(16) निम्नलिखित में से कौन सा कैलेंडर का एक प्रकार नहीं है.?
(a) ग्रेगोरियन (b) शाका युग
(c) विक्रम संवत् (d) हर्ष
(17) जापान के हिरोशिमा में परमाणु बम कब गिरा था.?
(a) 6 अगस्त 1945 (b) 19 जून 1945
(c) 22 मार्च 1945 (d) 2 फरवरी 1936
- इन्हें भी पढ़ें – speaker of lok sabha लोकसभा का वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2020
- इन्हें भी पढ़ें – Rajya aur Rajdhani 2020 भारत में कुल कितने राज्य केंद्र शासित प्रदेश है 2020 List
(18) जी 7 शिखर सम्मेलन 2019 का विषय क्या है.?
(a) गरीब उन्मूलन (b) फाइटिंग इनइक्वालिटी
(c) वित्तीय समावेशन (d) कोई नहीं
(19) अगस्त क्रांति आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था.?
(a) 1942 (b) 1943
(c) 1945 (d) 1947
(20) इन वायसराय में से किसने रौलट एक्ट को निरस्त किया था.?
(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड (b) लार्ड कर्जन
(c) लॉर्ड रीडिंग (d) कोई नहीं
Bihar Police Previous Year Question Pdf CSBC Practice Set -03
(21) प्रथम गोलमेज सम्मेलन के दौरान भारत का वायसराय इनमें से कौन था.?
(a) लॉर्ड हार्डिंग (b) लॉर्ड इरविन
(c) लॉर्ड कर्जन (d) कोई नहीं
(22) थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना कब हुई थी.?
(a) 1875 (b) 1876
(c) 1855 (d) 1885
(23) पाकिस्तान से निर्यात होने वाले सामान पर नया शुल्क क्या है.?
(a) 50% (b) 75%
(c) 100% (d) 200%
(24) गांधी जी ने असहयोग आंदोलन कब शुरू किया था.?
(a) 1880 (b) 1900
(c) 1920 (d) कोई नहीं
(25) विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है.?
(a) 27 जुलाई (b) 29 जुलाई
(c) 30 जुलाई (d) 8 जुलाई
(26) कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है.?
(a) विटामिन A (b) विटामिन D
(c) विटामिन C (d) कोई नहीं
(27) भूमध्य रेखा कितने देशों से गुजरती है.?
(a) 11 (b) 13
(c) 15 (d) 17
(28) बिहार के पहले मुख्यमंत्री कौन थे.?
(a) श्री कृष्ण सिंह (b) बिनोदानंद झा
(c) लालू यादव (d) सुशील मोदी
(29) प्रकाश की तीव्रता को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है.?
(a) हाइग्रोमीटर (b) फोटोमीटर
(c) एनीमोमीटर (d) कोई नहीं
(30) हरियाणा में कौन सा पुरातात्विक स्थल है.?
(a) लोथल (b) धोलावीरा
(c) राखीगढ़ी (d) कोई नहीं
Bihar Police Previous Year Question Pdf CSBC Practice Set -04
(31) निम्न में से कौन सा अनुच्छेद भारतीय वित्त आयोग से संबंधित है.?
(a) 324 (b) 52
(c) 280 (d) 46
(32) भारत में कितने जैव विविधता वाले हॉटस्पॉट मौजूद हैं.?
(a) 13 (b) 27
(c) 9 (d) 4
(33) निम्नलिखित में से किससे देशबंधु के रूप में जाना जाता है.?
(a) भगत सिंह (b) सी.आर.दास
(c) जवाहरलाल नेहरू (d) कोई नहीं
(34) खतौली का युद्ध कब लड़ा गया था.?
(a) 1517 (b) 1947
(c) 1684 (d) 1963
(35) मैक मोहन रेखा किस देश के बीच से होकर गुजरती है.?
(a) भारत–बांग्लादेश (b) भारत–चीन
(c) भारत–नेपाल (d) कोई नहीं
(36) स्वतंत्र भारत के पहले नियंत्रक और महालेखा परीक्षक कौन थे.?
(a) वी.नारहारी राव (b) एस.रंगनाथन
(c) ए.के रॉय (d) कोई नहीं
(37) बुद्धचरित के लेखक कौन थे.?
(a) नागार्जुन (b) कनिष्क
(c) अश्वघोष (d) वसुमित्र
(38) बिहार के किस जिले ने मध्यांतर भोजन वरीयता सूची में सबसे निचला स्थान पाया.?
(a) कैमूर (b) खगड़िया
(c) सिवान (d) वैशाली
(39) भारतीय महिला रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही बिहार के किस जिले से संबंधित है.?
(a) शेखपुरा (b) नवादा
(c) गया (d) नालंदा
(40) निम्नलिखित में से किस राज्य में उरांव और खरवार जनजाति पाई जाती है.?
(a) असम (b) बिहार
(c) दिल्ली (d) मुंबई
Bihar Police Previous Year Question Pdf CSBC Practice Set -05
(41) मई 2019 में वेसाक उत्सव किस देश में मनाया गया था.?
(a) नेपाल (b) म्यांमार
(c) श्रीलंका (d) कोई नहीं
(42) भारत में किसे सांप्रदायिक निर्वाचन क्षेत्र के जनक के रूप में जाना जाता है.?
(a) लॉर्ड कर्जन (b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड रिपन (d) कोई नहीं
(43) सिरिमा शास्त्री संधि पर किस वर्ष में हस्ताक्षर किए गए थे.?
(a) 1864 (b) 1963
(c) 1954 (d) 1964
(44) इनमें से विजयनगर साम्राज्य का सैन्य विभाग कौन सा था.?
(a) कंडाचारा (b) अमराम
(c) अयगर (d) कोई नहीं
(45) सिडेराइट का रसायनिक सूत्र कौन सा है.?
(a) Fe2O3 (b) FeCO3
(c) Fe2O3 (d) कोई नहीं
(46) सोचीपारा जलप्रपात केरल में निम्न में से किस नदी पर स्थित है.?
(a) कावेरी नदी (b) चालकुडी नदी
(c) चलियार नदी (d) कोई नहीं
(47) किस भारतीय राज्य को ज्वेल ऑफ वेस्टर्न इंडिया के नाम से जाना जाता है.?
(a) राजस्थान (b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात (d) कोई नहीं
(48) तेलंगाना कितने राज्यों के साथ सीमा साझा करता है.?
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
Note : chhattisgarh, Andhra Pradesh , Maharasahtra , Karnataka.
(49) इनमें से कौन सा राज्य भारत में बांस का सबसे बड़ा उत्पादक है.?
(a) झारखण्ड (b) मध्य प्रदेश
(c) असम (d) उत्तराखण्ड
(50) खट्टे फलों के लिए राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है.?
(a) त्रिची (b) औरंगाबाद
(c) नागपुर (d) कोल्हापुर
तो कैसा लगा आपको हमारे द्वारा तैयार किया गया bihar police previous year question बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट आपलोग नीचें कमेन्ट कर के जरुर बताएं आप bihar police previous year question पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं निचे दिए गये लिंक के माध्यम से और ऐसे ही bihar police previous year question पोस्ट व् लेटेस्ट अपडेट के लिए पर विजिट करते रहें | bihar police previous year question . bihar police previous year question bihar police previous year question
Download PDF – Click Here
इन्हें भी पढ़ें – speaker of lok sabha लोकसभा का वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2020
इन्हें भी पढ़ें – Rajya aur Rajdhani 2020 भारत में कुल कितने राज्य केंद्र शासित प्रदेश है 2020 List