Bihar Police SI & Sergeant Practice Set 02 | |||||||
Bihar Police SI Sergeant Practice Set 02 है इसके PDF File के लिंक निचे बॉक्स में दिए गये हैं आप डाउनलोड कर के रिवीजन कर सकते हैं और आप इस वेबसाइट पर रोजाना नए नए सरकारी नौकरी की जानकारी भी पा सकते हैं | Bihar Police SI Sergeant Practice Set PDF Download.
| |||||||
Bihar Police SI & Sergeant Practice Set 02
(1) निम्नलिखित में से कौन भारत के उपराष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है.? (2) लोकसभा आयोजित करने के लिए अपेक्षित कोरम क्या है.? (3) कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधानसभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है.? (4) भारत में पृथक राज्य आंदोलनों का मुख्य कारण है– (5) भारत के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है.? (6) संसदीय प्रकार की सरकार में “वह बराबर वालों में पहला होता है।” वह कौन है.? (7) निम्नलिखित में से किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के चार पूर्वोत्तर राज्यों में जनजातिय क्षेत्रों के प्रशासन का विशेष प्रावधान है.? (8) भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है, यह निम्नलिखित में से किस वाक्यांश में व्यक्त है.? (9) भारत के उपराष्ट्रपति किसके पदेन अध्यक्ष भी हैं.? (10) भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है– (11) भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है.? (12) राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसे संबोधित कर देता है.? (13) पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिए.? (14) भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है.? (15) तेरहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन हैं.? (16) इनमें से कौन संसद का एक हिस्सा है, लेकिन दोनों सदनों में से किसी का सदस्य नहीं है.? (17) निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है.? (18) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 किसके बारे में था .? (19) लोकतांत्रिक केंद्रीकरण किसकी महत्वपूर्ण विशिष्टता है.? (20) भारत सरकार का कैन सा अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है.? (21) भारत में निम्न में से किस पर किए गए खर्चे के लिए हर वर्ष बजटीय अनुमोदन लेने की जरूरत नहीं होती.? (22) भारत में लोकपाल विधेयक के बनने में मुख्य भूमिका किसने निभाई.? (23) निम्नलिखित में से किसने सबसे कम समय के लिए भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था.? (24) निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुने गए थे.? (a) डॉ राजेन्द्र प्रसाद (b) नीलम संजीव रेड्डी (c) ज्ञानी जैल सिंह (d) प्रतिभा पाटिल (25) दल बदल कानून भारतीय संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है.? (a) दूसरी अनुसूची (b) दसवीं अनुसूची (c) तीसरी अनुसूची (d) चौथी अनुसूची
Check Latest Government Jobs – Click Here Bihar Police SI Sergeant Practice Set 01 – Click Here Bihar Police SI Sergeant Practice Set 03 – Click Here Bihar Police SI Sergeant Practice Set Practice Set – Click Here Bihar Police SI Sergeant Practice Set Video- | |||||||
Download PDF | Click Here | ||||||
Download Practice Set 1 PDF | Click Here | ||||||
Subscribe YouTube Channel | Click Here | ||||||
इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में सेव कर लें नए नए PDF पाने के लिए रोजाना विजिट करें |