NCVT ITI CBT Exam Fee, Result, Certificate Download, Admission, Latest Update

Share With Friends or Family

नमस्कार स्वागत है आपका SarkariExamc.com पर। इस पोस्ट में आपको ITI से जुड़ी हुई सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। जैसे कि ITI Result Download, ITI Certificate Download, ITI Admission, ITI CBT Exam Fee Payment Online Link , ITI Exam Date, ITI Latest Update और भी इनसे जुड़ी हुई सारी जानकारी यहाँ उपलब्ध है। तो चलिए शुरू करते हैं। New Updated

NCVT ITI CBT Exam Fee, Result, Certificate Download, Admission, Latest Update

ITI Ka Full Form Kya Hai.?

ITI का फूल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। तो उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि ITI का Full Form क्या है।

ITI क्या है.?

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि आईटीआई का पूर्ण रूप अधौगिक शिक्षण संस्थान होता है। ITI में तरह तरह के ट्रेड होते हैं। जिसमे अलग अलग चीज़ों की प्रशिक्षण दी जाती है। ITI में थियोरी कम और प्रैक्टिकल पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि ट्रेनियों को अधिक से अधिक कुशल कारीगर बनाया जा सके। तो अब आप समझ गए होंगे कि आईटीआई क्या है।और ITI Kya Hota Hai.

ITI Course कितने वर्षों का होता है.?

आईटीआई में तरह तरह के कोर्स होते हैं और इसमें सभी ट्रेड के ट्रेनिंग की अबधि अलग अलग होती है। ज्यादातर कोर्स की अबधि 2 वर्षों की होती है और कुछ कोर्स की अबधि मात्रा 1 वर्ष ही होती है।

ITI करने के लिए Qualification कितना होना चाहिए.?

आईटीआई करने के लिए उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। यदि आप दसवीं कर चुके हैं तो ITI के किसी भी Trade के लिए आप अपना नामांकन करवा सकते हैं। इसके लिए आप सरकारी या गैरसरकारी संस्थान में नामांकन करवा कर ट्रेनिंग ले सकते हैं।

ITI NCVT vs SCVT कौन अच्छा है.?

दोस्तों अब ये मायने नहीं रखता है कि आप आईटीआई NCVT से कर रहे हैं या फिर SCVT से जैसा कि आप जानते हैं कि NCVT Ka Full Form National Council Of Vocational Training होता है। वहीं दूसरी और SCVT ka Full Form State Council Of Vocational Training होता है। तो बस दोनों में यही अंतर है कि NCVT सेंट्ररल है और SCVT राजकीय स्तर की। वैसे अब मान्यता दोनों को बराबर ही प्राप्त है तो दोनो अच्छा ही है।

ITI CBT
ITI Logo

ITI Admission Important Document

आईटीआई में नामांकन के लिए कुछ जरूरी कागजात है जिसके बिना नामांकन करवा पाना थोड़ी मुश्किल है। तो चलिए आपको बता देते हैं कि नामांकन के लिए आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  1. 8th/10th/12th Marksheet or Certificate Original
  2. Entrance Exam Admit Card
  3. Online Form Receiving
  4. Result or Merit List
  5. Domicile Certificate
  6. Identity Proof
  7. Cast Certificate

नोट:- सरकारी कॉलेजों में नामांकन/कॉउंसलिंग के समय आपसे ये सभी कागजात ओरिजनल लिए जाएंगे और ये सभी दोबारा आपको कोर्स खत्म होने के बाद ही वापस किए जाएंगे।

आईटीआई में क्या सिखाया जाता है.?

ITI में Trade से जुड़ी जानकारी दी जाती है। आप जिस भी कोर्स को चुनते हैं उस कोर्स के आधार पर आपको चीजें सिखाई जाती है। कोर्स के दौरान आपको इतना सीखा दिया जाता है कि आप आसानी से किसी भी Industry में खुद को नौकरी के लिए तैयार कर पाएंगे।

ITI लड़की कर सकती है.?

अब जमाना बदल गया है। अब लड़कियां फाइटर प्लेन उड़ाती है, ट्रैन चलाती है तो ये कोर्स क्या है। महिलाओं के शिक्षा के लिए सरकार लगातार नए नए योजनाएं चलाती है ताकि महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षित किया जा सके। तो इस प्रश्न का सीधा सीधा उत्तर है कि हाँ लड़कियां भी आईटीआई कोर्स कर सकती है।

आईटीआई करने में कितना पैसा लगता है.?

इस प्रश्न का उत्तर आपके कोर्स और आप कहाँ से ये कोर्स कर रहे हैं ऊसपर निर्भर करता है। क्योंकि यदि आप सरकारी संस्थान से आईटीआई करते हैं तो 3 से 4 हजार के अंदर आपके कोर्स पूरे हो जाते हैं। वहीं यदि आप गैरसरकारी संस्थान से करते हैं तो वहां तकरीबन 20 से 30 हजार तक आपके खर्च हो सकते हैं।

सरकारी आईटीआई vs प्राइवेट आईटीआई

यहां पर ज्यादा अंतर नहीं है पर कुछ लोगों के लिए इसमे बहुत अंतर हो सकते हैं। जैसे कि यदि आप सरकारी संस्थान से आईटीआई करना चाहते है तो वहां आपको रोजाना क्लास जाना होगा और सुबह 10 से शाम 5 बजे तक क्लास में रहना होगा। साथ ही हर सब्जेक्ट के लिए अलग अलग कॉपी तैयार करना पड़ता है। ड्रेस में क्लास जाना पड़ता है। वहीं यदि प्राइवेट संस्थान की बात करें तो वहां आपके पैसे तो ज्यादा लगते हैं पर आपको रोज रोज क्लास जाने के झंझट से छुटकारा मिल जाता है। और ज्यादा अंतर नहीं है दोनों में।

पर यदि आपके पास समय है और आप रोजाना क्लास करना चाहते है या आपके पास पैसे की कमी है तो आप सरकारी संस्थान के साथ जा सकते हैं।

वहीं यदि आपके पास समय का आभाव है या आप रोजाना क्लास नहीं जाना चाहते है तो आप प्राइवेट संस्थान के साथ जा सकते हैं।

ITI Course List | आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते है.?

आईटीआई में तरह तरह के कोर्स होते हैं जिसके लिस्ट नीचे दिए गए हैं

  • Fitter
  • Turner
  • Moulder
  • Plumber
  • Wireman
  • Machinist
  • Carpenter
  • Electrician
  • Book Binder
  • Draughtsman
  • Painter
  • Mechanic Diesel
  • Welder
  • Electrical
  • Electrician
  • Etc.

आईटीआई करने के बाद क्या करें.?

आईटीआई करने के बाद आपके लिए तरह तरह के सेक्टरों में नौकरी पाने के रास्ते खुल जाते हैं। ITI के बाद आप Railway Driver बन सकते हैं। अब आपके पास दोनों विकल्प है कि आप सरकारी नौकरी करना चाहते है या फिर प्राइवेट या फिर अपना खुद का कारोबार करना चाहते हैं ये सब अब आप पर निर्भर करता है। वैसे आईटीआई वालों की मांग अब सरकारी और गैरसरकारी दोनों ही जगहों पर अधिक है। आएदिन नए नए भर्ती आते रहते हैं आप उसकी तैयारी कर के आसानी से जॉब पा सकते हैं।

आईटीआई मार्कशीट डाऊनलोड कैसे करें.?

यहां आपको नीचे Important Links के सेक्शन में सभी लिंक मिल जाएंगे आईटीआई से जुड़ी हुई तो आप उस लिंक के माध्यम से ऑफिसियल साइट पर पहुंच जाएंगे उसके बाद आपको अपना डिटेल्स डालना होगा फिर सबमिट कर के आप अपने ITI Marksheet Download कर पाएंगे।

ITI CBT Exam Fee Payment Link

तो दोस्तों नीचे आपको सब लिंक मिल जाएंगे जहां से आप आईटीआई परीक्षा शुल्क सबमिट कर पाएंगे। वैसे तो कॉलेज के द्वारा ही ट्रेनियों से पैसे ले कर पेमेंट कर दिए जाते हैं पर कई बार अपनी झंझट दूर करने के लिए ट्रेनियों को खुद से ही ITI CBT Exam Fee करने के लिए बोल दिए जाते हैं। वैसे इसमे घबराने की कोई बात नहीं है ये बहुत ही आसान प्रोसेस है।

ITI Result Download NCVT Or SCVT

आईटीआई रिजल्ट | ITI Result Download करना बहुत ही आसान है। नीचे सारे लिंक दिए हुए है आपको ITI Result Link पर जाना है और वहाँ पर सारी जानकारी को भर के सबमिट करते ही आपके ITI Ka Result आपके सामने आ जाएगा उसके बाद आप चाहें तो उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।

ITI Important Links

Download ITI Result :- Click Here

Download ITI Admit Card :- Click Here

Download ITI Marksheet :- Click Here

Download ITI Certificate :- Click Here

Pay ITI CBT Exam Fee :- Click Here

ITI Official Website :- Click Here

ITI CBT Exam Syllabus :- Click Here

WwW.SarkariExamc.Com पर आने के लिए शुक्रिया आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें तथा और नए नए चीजों की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर आते रहें।

5/5 - (5 votes)

Share With Friends or Family