SSC GD New Syllabus : देखिए क्या क्या बदल गया

Share With Friends or Family

SSC GD New Syllabus 2023 बदल गया सब नियम…

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और शानदार ब्लॉग पोस्ट में, आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं SSC GD New Exam Syllabus के बारे में।

तो चलिए शुरुआत करते हैं SSC GD से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों से…

Join My Telegram GroupClick Here
Join My WhatsApp GroupClick Here
Sarkari Exam Android App

SSC GD क्या है.?

SSC GD इसका पूर्ण रुप होता है, Staff Selection Commission General Duty इसके अन्तर्ग ही फ़ोर्स की भर्ती करवाई जाती है। इसके अंदर सभी फोर्स आते है जैसे कि CISF, BSF, ITBP, CRPF, AR और भी अन्य फ़ोर्स।

SSC GD के लिए Qualification कितना होना चाहिए.?

SSC GD में भर्ती होने के लिए जो न्यूनतम शिक्षा रखी गई है वो है किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास होना जरूरी है। यदि दसवीं पास हैं तो आप इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं।

SSC GD भर्ती परिक्रिया क्या है.?

SSC GD Constable की भर्ती परिक्रिया बहुत ही सरल है। हालांकि पहले SSC GD में Physical Test होते थे उसके बाद Exam परंतु अब सब कुछ बदल गया है। अब SSC GD में भर्ती इस तरह से होते हैं।

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवार फॉर्म भरते हैं।
  • फिर परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाती है।
  • परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है।
  • फिर CBT Exam आयोजित होते हैं।
  • CBT परीक्षा में सफल उम्मीदवार को Physical Test के लिए बुलाया जाता है।
  • दौड़, व अन्य टेस्ट लिए जाते हैं।
  • PET में सफल उम्मीदवार को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।
  • फिर मेरिट लिस्ट तैयार होता है।
  • और जोइनिंग लेटर जारी किया जाता है।

इन सभी परिक्रिया होने के बाद एक फौजी तैयार होता है।

SSC GD CBT Exam New Syllabus क्या है.?

SSC GD CBT Exam के परीक्षा पैटर्न को अब बदल दिया गया है, पहले 100 प्रश्न होते थे जिसके लिये 100 अंक दिए जाते थे और गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटा जाता था।

परंतु अब नए सिलेबस में बदलाव किया गया है, अब परीक्षा में सिर्फ 80 प्रश्न ही होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 नंबर निर्धारित किए गए है।

वहीं गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे। तो अब परीक्षा में ये सब बदलाव किए गए हैं।

  • सामान्य ज्ञान और विज्ञान से 20 प्रश्न
  • करेंट अफेयर्स से 20 प्रश्न
  • गणित से 20 प्रश्न
  • रीजनिंग से 20 प्रश्न
  • इंग्लिश/हिंदी से 20 प्रश्न

कुल प्रश्नों की संख्या – 80

5/5 - (7 votes)

Share With Friends or Family