website kaise banaye Apna Website Kaise Banaye ? How to make a website ? sarkari exam
दोस्तों आप ही नहीं और भी बहुत से लोग है जो रोजाना सोचते हैं कि एक अपना वेबसाइट बनाया जाए। पर उन्हें ये पता नहीं होता है कि आखिर अपना वेबसाइट कैसे बनाएं ?
तो इस ब्लॉग में आप क्या क्या सीखने वाले हैं ?
Join My Telegram Group | Click Here |
Join My WhatsApp Group | Click Here |
Sarkari Exam Android App |
◆ वेबसाइट क्या होता है ? Website kya hota hai ?
- Railway RRB junior Engineer JE Application Status Admit Card 2024
- Bihar BPSC 70th Pre Admit Card Download 2024
- Railway RRB NTPC 10+2 Level Online Form 2024
- Railway RRB NTPC Graduate Level Online Form 2024
- Punjab And Haryana High Court Peon Online Form 2024
◆ वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है ? What is Different Between Website or Blog ?
◆ वेबसाइट / ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चीज़ों की आवश्यकता है ?
◆ क्या वेबसाइट बनाने में पैसे भी खर्च होते हैं ? Website banane me paise kharch hote hai ?
◆ क्या वेबसाइट बना कर पैसा कमाया जा सकता है .? Kya Website Bana Kar Pa
तो चलिए शुरूआत करते हैं पहले टॉपिक से की वेबसाइट क्या होता है ?
आप कुछ भी चीज़ गूगल पर सर्च करते हैं वहां बहुत से पेज लिंक दिखते हैं वो सभी वेबसाइट/ब्लॉग ही होते हैं। उस पर तरह तरह की जानकारी दी जाती है जिसे लोग सर्च कर के देखते या पढ़ते हैं। वैसे ये जानकारी नार्मल है इसकी जानकारी हर किसी के पास होती ही है। फिर भी मैंने आपको बता दिया।
◆ वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर है ? sarkari exam
दोस्तों वेबसाइट और ब्लॉग में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है दोनों एक जैसे ही होते हैं बस अंतर ये है कि ब्लॉग पर रोजाना या समय समय पर पोस्ट करना होता है ताकि जो भी रीडर आए वो पढ़ सके। वहीं वेबसाइट एक पेज के होते हैं जैसे कि PNR Status , Bank IFSC Code या अन्य इस तरह की वेबसाइट जहां पर एक बार आंकड़ा डाल दिया जाता है और हमेसा पोस्ट नहीं करना पड़ता है उसे वेबसाइट कहते हैं। पर आजकल ब्लॉग का कॉलम आपको हर वेबसाइट पर देखने को मिल ही जाते होंगे। तो अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है।
◆ वेबसाइट / ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चीज़ों की आवश्यकता है ? SarkariExam
वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए मुख्यतः 2 चीजों की आवश्यकता पड़ती है पहली Domain Name और दूसरी Hosting की। अब आप सोच रहे होंगे कि Domain Name क्या होता है.? website kaise banaye
तो जब आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो ऊपर URL में जो लिंक दिखते हैं उसे ही डोमेन नेम कहा जाता है। जैसे – sarkariexamc.com , yourname.com इसमें .com , .in , .co , .net , .org और भी तरह तरह के नाम होते हैं आप अपने अनुसार इनमें से कोई सा भी ले सकते हैं। website kaise banaye
अब बात करते हैं कि Hosting क्या होता है ? What is Hosting ? Sarkari Examc website kaise banaye
तो Hosting एक स्टोरेज है जिसे सर्वर के नाम से जाना जाता है। उस सर्वर पर आपके द्वरा दिया गया डेटा उपलब्ध रहता है जब कोई आपके डोमेन नेम पर विजिट करता है तो आपके द्वारा उपलब्ध सभी डेटा यूजर को दिखाया जाता है। Hosting आप अपने अनुसार ले सकते हैं WordPress Hosting भी अब उपलब्ध है जहां से आप ब्लॉग के लिए बहुत ही कम कीमत पर WordPress Hosting खरीद सकते हैं। मोटा मोटी कहें तो होस्टिंग यानी कि आपके वेबसाइट का घर। ठीक है। website kaise banaye
◆ क्या वेबसाइट बनाने में पैसे भी खर्च होते हैं ?
तो इसका सीधा जवाब है, हां भी और ना भी , क्योंकि ये पूर्णतः आप पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं। क्योंकि यहां दोनों सुविधाएं उपलब्ध है। आप अपना वेबसाइट फ्री में भी बना सकते हैं और अपना वेबसाइट पैसे खर्च कर के भी बना सकते हैं। अब बात आती है
Free me apna website kaise banaye / फ्री में अपना वेबसाइट कैसे बनाएं sarkari exam website kaise banaye
तो दोस्तों फ्री में वेबसाइट आप Blogger.com पर या Google Sites और तो और WordPress पर भी बना सकते हैं। पर यहां पर आपको ज्यादा फीचर्स नहीं मिलेंगे। यदि आप Blogger पर वेबसाइट बनाते हैं तो वहां ज्यादा Customization का ऑप्शन नहीं मिलता है। पर आप शुरुआत यहां से कर सकते हैं। यहां आपको 1 रु भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पर यदि आप चाहें तो अपना खुद का Domain Bame खरौद सकते हैं जो कि आपको 400 से 500 तक मे मिल जाते हैं। तो इससे आपका काम बन जाएगा। पर इसमें बस आप शुरुआत कर सकते हैं। website kaise banaye
यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पैसे खर्च कर के वेबसाइट/ब्लॉग बनाने की सलाह मैं दूंगा। क्योंकि यहां आप अपने मर्जी अनुसार काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको WordPress Hosting लेना होगा वहां setup करना बहुत आसान है। WordPress कहें तो ये आपका Android Phone हैं जहां आप अपने काम के अनुसार Software Install कर लेते है उसी तरह WordPress पर आपको बहुत से Pluggings मिल जाते हैं। जिसे इनस्टॉल कर के आप अपना काम हल्का कर सकते हैं। WordPress Hosting आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जाते हैं वहां आपको Free Domain Name भी मिल जाता है। website kaise banaye
◆ क्या वेबसाइट बना कर पैसा कमाया जा सकता है .? sarkari exam
जी हाँ , ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिसमे ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट तरीका है। इसमें आपको Keywords Research कर के पोस्ट लिखना होता है। लोग वही चीज़ गूगल में सर्च करेंगे तो आपके पोस्ट दिखेंगे जिससे लोग आपके वेबसाइट/ब्लॉग तक पहुचेंगे वहां आप Ads दिखाकर या Affiliate Product Link दे कर पैसे कमा सकते हैं। website kaise banaye
Buy Blue Host Hosting Low Price | Click Here |
Buy WordPress Hosting | Click Here |
Buy Domain Name Godaddy | Click Here |
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि कुछ मन मे सवाल हो तो वो भी अवश्य पूछें। धन्यावाद #SarkariExam