Fitter Kise Kahte Hai फिटर किसे कहते हैं ? ITI Fitter

Share With Friends or Family

Fitter Kise Kahte Hai ? फिटर किसे कहते हैं ? ITI Fitter क्या है ? फिटर के कार्य और आईटीआई फिटर क्या है ?

Fitter Kise Kahte Hai

फिटर (fitter) – अलग अलग पार्ट्स को जोड़ कर मशीन का रूप देता है जिसमे कुछ कार्य उसे मशीन पर तथा कुछ बेंच पर भी करना परता है। फिटर (fitter) को 75 % कार्य हाथ से करना पड़ता है तथा 25 % कार्य मशीनो पर करता है । (Fitter Kise Kahte Hai)

फिटर का क्या कार्य है (fitter ka kya kaam hai )  फिटर क्या काम करता है ( fitter kya kaam karta hai )

Join My Telegram GroupClick Here
Join My WhatsApp GroupClick Here
Sarkari Exam Android App

फिटर (fitter) को 75 % कार्य हाथ से करना पड़ता है तथा 25 % कार्य मशीनो पर करता है । जो फिटर (fitter) जिस कार्य में दक्षता प्राप्त कर लेता है उसे उसी प्रकार के नाम से पुकारा जाता है ।

इसे भी पढ़ें – Engineering Drawing PDF इंजीनियरिंग ड्राइंग PDF In Hindi

फिटर का पूर्ण रूप क्या है (what is the full form of fitter ) fitter trade fitter ka full form

FITTER ( fitter ka full form ) (Fitter Kise Kahte Hai)

F – Fitness (शारीरिक रूप से सुदृढ़ ) fitter ka full form

I – Intelligent  (मानसिक रूप से सुदृढ़) fitter ka full form

T – Talented  (कार्य सिखने की योग्यता ) fitter ka full form

T –

E – Efficient  (कार्य करने में कुशल ) fitter ka full form

R – Regularity  (नियमितता ) fitter ka full form

तो अब जान लेते है की फिटर कितने प्रकार के होते है और उनके क्या काम है कौन सा फिटर कौन सा काम करता है ये सब जान लेते है |

फिटर कितने प्रकार के होते है (types of fitter ) Fitter Kise Kahte Hai

तो फिटर को कार्य के अनुसार 6 भागों में बाँटा गया है जिसके बारे में निचे बताया जा रहा है 

बेंच फिटर (bench fitter) – बेंच फिटर एक मौलिक फिटर है जो हर तरह की बेसिक जानकारी रखता है और अन्य फिटरों का कार्य भी सुचारु रूप से कर सकता है । बेंच फिटर को शारारिक व मानशिक रूप से मजबूत होना चाहिए ।

पाइप फिटर (pipe fitter) – ये फिटर घरेलु पानी की पाइप गैस लाइन पाइप तथा प्लम्बर कार्य आदि करने में सक्षम होने चाहिए ।

डाई फिटर (die fitter) – आधुनिक युग में लगभग सभी वस्तुओं को डाई के द्वारा ही मोल्ड किया जाता है । डाई से कम समय में एक जैसी अनेक वस्तुएं बनाई जा सकती है ।

कुशलता के आधार पर फिटर निम्नलिखित हो सकते है

  • मशीन टूल फिटर (machine tool fitter)
  • ऑटो फिटर (auto fitter)
  • पेट्रोल या डीजल इंजन फिटर (petrol or diesel engine fitter)
  • विधुत फिटर (electric fitter)
  • खान फिटर (mining fitter)
  • रेलवे में लोकोमोटिव फिटर (locomotive fitter in railway)
  • टरबाइन फिटर (turbine fitter)

ताला फिटर (lock fitter) – इस तरह के फिटर सभी प्रकार के ताले व चाभियाँ बनाने में सक्षम होते है ।

मेंटेनेंस फिटर (maintenance fitter) – इस प्रकार के फिटर मशीनों की मरम्मत व देखभाल का कार्य करते हैं । या फिटर मशीनो पर उन्हें दुबारा ठीक करता है ।

असेंबली फिटर (assembly fitter) – इस प्रकार के फिटर अलग अलग पुर्जों को जोड़कर मशीन का रूप देते हैं इसके लिए उन्हें असेम्ब्ली का ज्ञान होना बहुत जरुरी है ।

फिटर को निम्नलिखित कार्यो में निपुण होना चाहिए

  • फाइलिंग (filing)
  • कटिंग (cutting)
  • ड्रिलिंग (drilling)
  • मापना (measuring)
  • रीमिंग (reaming)
  • टेपिंग (tapping)
  • थ्रेडिंग (threading)
  • वेल्डिंग (welding)
  • ग्राइंडिंग (grinding)
  • मरम्मत (maintenance)
  • टर्निंग (turning)
  • खुरचना  (scraping)

दुर्घटना क्या है दुर्घटना के क्या कारण है

इसे भी पढ़ें – फिटर शॉप : TOP 30 MCQs |Technical Trade

( what is accident ) (accident kya hai ) Fitter Kise Kahte Hai

दुर्घटना (accident) – किसी अनिश्चित समय तथा अनजाने में जान व माल की हानि का होना दुर्घटना कहलाती है । कई दुर्घटनाएं श्रमिक की कार्य की तरफ अरुचि व सुरक्षा नियमो का सही तरीके से पालन न करने से होती है ।

दुर्घटना होने का मुख्य कारण निम्नलिखित प्रकार के होते है

उत्सुकता , चलती मशीन से छेड़छाड़ करना , आसपास का वातावरण , मशीनों और टूलों की स्थिति , अज्ञानता , ज्यादा विश्वाश , कार्य में अरुचि का होना| तो उम्मीद है की आप Fitter Kise Kahte Hai फिटर ट्रेड के बेसिक कांसेप्ट को समझ गये होंगे , फिटर क्या है Fitter Kise Kahte Hai फिटर कितने प्रकार के होते है Fitter Kise Kahte Hai ये सब आप समझ गये होंगे तो अब अगले पोस्ट में हमलोग इससे जुड़े कुछ महत्पूर्ण प्रश्नों को देखेंगे तो आप इस वेबसाइट को याद रखें और हमेशा यहाँ विजिट करते रहें क्यूंकि आपको यहाँ सभी तरह की जानकारी मिलते रहेंगे जैसे नए सरकारी जॉब , रिजल्ट , एडमिट कार्ड परीक्षा उपयोगी प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ यहाँ आपको मिलते रहेंगे |

इस पोस्ट में जल्द ही और अपडेट किये जायेंगे इस पोस्ट में जो लिखा हुआ है उसे आप अपने परीक्षा में लिख सकते हैं आपको अच्छे नम्बर मिलेंगे….

5/5 - (7 votes)

Share With Friends or Family

1 thought on “Fitter Kise Kahte Hai फिटर किसे कहते हैं ? ITI Fitter”

Comments are closed.